
ओरिएंट ग्रीन पावर (Orient Green Power) को निदेशक मंडल ने सहमति दे दी।
कंपनी को यह मंजूरी बायोमास व्यापार को अपनी प्रमोटर/सहायक कंपनी एसवीएल को 275 करोड़ रुपये में बेचने के लिए मिली है। हालाँकि ओरिएंट ग्रीन को अभी सौदे की पूर्ति के लिए शेयरधारकों, लेनदारों और नियामकों की भी मंजूरी लेनी जरूरी है।
शुक्रवार को बीएसई में ओरिएंट ग्रीन का शेयर 0.37 रुपये या 4.63% की तेजी के साथ 8.36 रुपये पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 12.00 रुपये और निचला स्तर 7.64 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 02 जुलाई 2017)
Add comment