शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

एमओआईएल (MOIL) ने मैंगनीज अयस्क कीमतों में किया संशोधन

एमओआईएल (MOIL) ने विभिन्न ग्रेड मैंगनीज अयस्क के मूल्यों में संशोधन किया है।

इसने मूल्यों में 4.6% की औसत वृद्धि करने के अलावा एलसी तथा बैंक गारंटी के माध्यम से किये गये भुगतान में कंपनी ने फ्री क्रेडिट सुविधा अवधि को 90 दिन से घटा कर 60 दिन कर दिया। अग्रिम भुगतान के लिए मैंगनीज अयस्क के सभी ग्रेड की बिक्री पर नकद छूट 1.5% से कम कर के 1% कर दी गयी है। हालाँकि कंपनी ने ई-ग्रेड के माध्यम से बेची गयी अयस्क की श्रेणी में कोई बदलाव नहीं किया है। बीएसई में एमओआईएल का शेयर शुक्रवार के 320.05 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले हल्की बढ़त के साथ आज 323.20 रुपये पर खुला है। करीब सवा 12 बजे कंपनी का शेयर 4.35 रुपये या 1.36% की मजबूती के साथ 324.40 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 03 जुलाई 2017)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख