
लिप्सा जेम्स (Lypsa Gems) की सहायक कंपनी लिप्सा डीएमसीसी से 160 करोड़ का ठेका मिला है।
कंपनी को यह ठेका यूएई से पॉलिश किये गये हीरे और विभिन्न डिजाइनों के हीरे जड़ित आभूषणों की आपूर्ति के लिए मिला है। इस बीच बीएसई में कंपनी का शेयर सोमवार के 58.10 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज शेयर बढ़त के साथ 60.70 रुपये पर खुला। 57.25 रुपये का निचला स्तर छूने के बाद अंत में यह 0.20 रुपये या 0.34% की हल्की बढ़त के साथ 58.30 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 04 जुलाई 2017)
Add comment