शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

टाटा केमिकल्स (Tata Chemicals) दोबारा शुरू करेगी हल्दिया संयंत्र में उत्पादन

टाटा केमिकल्स (Tata Chemicals) अपने हल्दिया संयंत्र का पुन: संचालन शुरू करेगी।

कंपनी को केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) की मंजूरी मिल गयी है। इससे पहले सीपीसीबी ने ही 14 मार्च को पर्यावरण संरक्षण अधिनियम, 1986 की धारा 5 के तहत टाटा केमिकल्स को इस संयंत्र को बंद करने का आदेश दिया था। इस खबर से कंपनी के शेयर में बढ़त दिख रही है।
बीएसई में टाटा केमिकल्स का शेयर 644.70 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज हल्की बढ़त के साथ 645.40 रुपये पर खुला। कारोबार के दौरान 653.10 रुपये का उच्च स्तर छूने के बाद करीब सवा 12 बजे यह 3.40 रुपये या 0.53% की मजबूती के साथ 648.10 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 07 जुलाई 2017)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख