शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

बालाजी एमाइंस (Balaji Amines) को विस्तार परियोजना को हरी झंडी

बालाजी एमाइंस (Balaji Amines) को पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय से विस्तार परियोजना के लिए सहमति मिल गयी है।

इस विस्तार योजना में एसेटोनीट्रियल (एसीएन), मॉर्फोलिन (एमओआर) और डाइमिथाइल अमाइन हाइड्रोक्लोराइड (डीएमए एचसीएल) उत्पाद शामिल हैं। हालाँकि इस परियोजना के लिये अभी कंपनी को नेशनल बोर्ड फॉर वाइल्ड लाइफ की ओर से सहमति मिलना बाकी है।
बीएसई में बालाजी एमाइंस का शेयर 352.20 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज मजबूती के साथ 372.30 रुपये पर खुला। कारोबार के दौरान 382 रुपये का उच्च स्तर छूने के बाद करीब साढ़े 12 बजे यह 13.30 रुपये या 3.78% की बढ़त के साथ 365.50 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 07 जुलाई 2017)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख