शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

कोलगेट पामोलिव (Colgate Palmolive) ने घटाये उत्पादों के दाम

कोलगेट पामोलिव (Colgate Palmolive) ने टूथपेस्ट और टूथब्रश उत्पादों के दाम 8-9% घटा दिये।

टूथपेस्ट बाजार में 56% हिस्सेदारी वाली कंपनी ने जीएसटी के कारण कर में हुई कटौती से यह फैसला लिया है। जीएसटी से टूथपेस्ट पर टैक्स रेट 24% से घटा कर 18% कर दिया है।
उधर बीएसई में कोलगेट पामोलिव का शेयर 1,106.90 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज बेहद मामूली गिरावट के साथ 1,105.15 रुपये पर खुला। कारोबार के दौरान 1,084.80 रुपये तक फिसलने के बाद करीब 1.10 बजे यह 19.15 रुपये या 1.73% की कमजोरी के साथ 1,087.75 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 07 जुलाई 2017)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख