आदित्य बिड़ला मनी (Aditya Birla Money) ने शुक्रवार को इक्विटी शेयर आवंटित किये।
कंपनी ने कर्मचारी स्टॉक विकल्प योजना-2014 के तहत स्टॉक विकल्पों के कन्वर्जन पर 1 रुपये मूल कीमत के 2,24,712 इक्विटी शेयरों का आवंटन कर दिया।
बीएसई में आदित्य बिड़ला मनी का शेयर शुक्रवार को 4.15 रुपये या 4.98% की मजबूती के साथ 87.40 रुपये पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का उच्च स्तर भी 87.40 रुपये और निचला स्तर 23.10 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 08 जुलाई 2017)
Add comment