एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक (AU Small Finance Bank) के शेयर ने आज बीएसई में 46.65% बढ़त के साथ शुरुआत की।
बैंक का शेयर 358 रुपये ईश्यू भाव के मुकाबले 525 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ है। इस मूल्य पर, बैंक का बाजार पूँजीकरण 14,923.17 करोड़ रुपये है। 28 से 30 जून तक खुले एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक के 1,912 करोड़ रुपये के आईपीओ को 53.60 गुना ओवरसबस्क्रिप्शन मिला था। एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक को पिछले साल दिसंबर में भारतीय रिजर्व बैंक से एक छोटा फाइनेंस बैंक स्थापित करने के लिए लाइसेंस प्राप्त हुआ था, जिसका संचालन अप्रैल में शुरू हुआ। (शेयर मंथन, 10 जुलाई 2017)
Add comment