
एसेल फ्रंटलाइन (Accel Frontline) ने अपनी सहायक कंपनी एसेल सिस्टम्स ऐंड टेक्नोलॉजीज में पूरी हिस्सेदारी बेच दी है।
कंपनी ने स्टारहब के साथ यह सौदा किया, जिसके बाद अब एसेल सिस्टम्स इसकी सहायक कंपनी नहीं रही। हालाँकि इस खबर से एसेल फ्रंटलाइन के शेयर में तेजी आयी है।
बीएसई में एसेल फ्रंटलाइन का शेयर 50.35 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज 52.60 रुपये पर खुला है। करीब 12.06 बजे यह शेयर 2.50 रुपये या 4.97% की तेजी के साथ 52.85 रुपये पर ही चल रहा है। (शेयर मंथन, 11 जुलाई 2017)
Add comment