शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

एसेल फ्रंटलाइन (Accel Frontline) ने बेची सहायक कंपनी में हिस्सेदारी

एसेल फ्रंटलाइन (Accel Frontline) ने अपनी सहायक कंपनी एसेल सिस्टम्स ऐंड टेक्नोलॉजीज में पूरी हिस्सेदारी बेच दी है।

कंपनी ने स्टारहब के साथ यह सौदा किया, जिसके बाद अब एसेल सिस्टम्स इसकी सहायक कंपनी नहीं रही। हालाँकि इस खबर से एसेल फ्रंटलाइन के शेयर में तेजी आयी है।
बीएसई में एसेल फ्रंटलाइन का शेयर 50.35 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज 52.60 रुपये पर खुला है। करीब 12.06 बजे यह शेयर 2.50 रुपये या 4.97% की तेजी के साथ 52.85 रुपये पर ही चल रहा है। (शेयर मंथन, 11 जुलाई 2017)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख