शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

मुनाफा घटने के कारण सास्केन टेक्नोलॉजीज (Sasken Technologies) का शेयर कमजोर

सास्केन टेक्नोलॉजीज (Sasken Technologies) के अप्रैल-जून 2017 के मुनाफे में साल-दर-साल आधार पर 14.4% की गिरावट आयी है।

कंपनी को पिछले साल की समान अवधि में हुए 20.20 करोड़ रुपये के मुकाबले 17.30 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ।इस दौरान सास्केन का शुद्ध राजस्व भी 121.22 करोड़ रुपये से 3% घट कर 117.57 करोड़ रुपये रह गया। वहीं इसका एबिटा 31.6% गिर कर 12.82 करोड़ रुपये रह गया। उधर बीएसई में सास्केन टेक्नोलॉजीज का शेयर 513.30 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले 490.00 रुपये पर खुला और 474.95 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। करीब 10.50 बजे यह शेयर 16.70 रुपये या 3.25% की कमजोरी के साथ 496.60 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 19 जुलाई 2017)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख