शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

सैटिन क्रेडिटकेयर (Satin Creditcare) ने किया सहायक कंपनी में निवेश

सैटिन क्रेडिटकेयर (Satin Creditcare) ने अपनी सहायक कंपनी तराशना सर्विस में निवेश किया है।

कंपनी ने इसके 19,58,589 शेयरों को 35.74 रुपये प्रति के भाव पर खरीद कर कुल 6.99 करोड़ रुपये का निवेश किया है। तराशना सर्विस भारत में बिना बैंक वाले ग्राहकों को क्रेडिट, माइक्रो-इंश्योरेंस और बचत सुविधाएँ प्रदान करके वित्त मुहैया करती है। इस बीच बीएसई में सैटिन क्रेडिटकेयर का शेयर सोमवार के 303.65 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले 306.50 रुपये पर खुला है। करीब 12 बजे यह 0.25 रुपये या 0.08% की मामूली गिरावट के साथ 303.40 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 01 अगस्त 2017)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख