
इंडोविंड एनर्जी (Indowind Energy) ने एक अन्य सूचीबद्ध उर्जा कंपीन सुजलॉन एनर्जी के खिलाफ मध्यस्थता मुकदमा जीत लिया है।
इससे कंपनी को सुजलॉन से 20.74 करोड़ रुपये और 1 अप्रैल 2015 से अब तक इसी राशि पर 18% की दर से ब्याज भी मिलेगा, जिसे यह अपना ऋण घटाने और क्षमता बढ़ाने में इस्तेमाल करेगी। उधर बीएसई में शुक्रवार को इंडोविंड एनर्जी का शेयर 0.27 रुपये या 4.99% की मजबूती के साथ 5.68 रुपये पर बंद हुआ। इसके 52 हफ्तों का शिखर 6.64 रुपये और निचला स्तर 3.80 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 05 अगस्त 2017)
Add comment