बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) की बाजार पूँजी 1 लाख करोड़ रुपये हो गयी है।
इस खबर से कंपनी के शेयर ने 52 हफ्तों का शिखर तो छुआ, मगर बाजार में गिरावट के कारण यह भी लाल निशान में फिसल गया। सुबह 10.38 बजे वित्त कंपनी की बाजार पूँजी 1,00,622 करोड़ रुपये दर्ज की गयी। बीएसई में बजाज फाइनेंस का शेयर 1,794.45 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले 1,809.00 रुपये पर खुला और 1,830.00 रुपये के 52 हफ्तों के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। करीब सवा 11 बजे कंपनी का शेयर 6.05 रुपये या 0.34% की कमजोरी के साथ 1,788.40 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 08 अगस्त 2017)
 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						
Add comment