शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

मैकनली भारत (Mcnally Bharat) को मिला ठेका, शेयर चढ़ा

मैकनली भारत (Mcnally Bharat) को 514 करोड़ रुपये मूल्य का ईपीसी ठेका मिला है।

कंपनी को यह ठेका 8 एमटीपीए क्षमता वाले कोयला हैंडलिंग प्लांट की इंजिनियरिंग, प्रोक्युरमेंट ऐंड कंस्ट्रक्शन तथा ओडिशा के सुंदरपुर जिले में ओडिशा कोयला ऐंड पावर की मनोहरपुर कोयला खान की संचालन तथा रखरखाव के लिए मिला है। इसके बाद बीएसई में मैकनली भारत का शेयर सोमवार के 68.60 रुपये के बंद स्तर की तुलना में 71.40 रुपये पर खुला है। सुबह 9.35 बजे यह 3.25 रुपये या 4.74% की मजबूती के साथ 71.85 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 22 अगस्त 2017)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख