शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

मैकलॉयड रसेल (McLeod Russel) बेचेगी अपनी चाय भूसंपत्ति

मैकलॉयड रसेल (McLeod Russel) ने छत्तीसगढ़ के भाटापारा में स्थित अपनी चाय भूसंपत्ति बेचने के लिए समझौता किया है।

कंपनी ने भाटापारा टी एस्टेट का बिकवाली सौदा वूम फूड के साथ 13.21 करोड़ रुपये में किया। मैकलॉयड रसेल ने इस इकाई में घाटा होने के कारण यह निर्णय लिया। हालाँकि इस खबर का कोई नकारात्मक प्रभाव कंपनी के शेयर पर नहीं पड़ा है।
बीएसई में मैकलॉयड रसेल का शेयर बुधवार के 177.45 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज बढ़त के साथ 181.70 रुपये पर खुला है। मजबूत शुरुआत के बाद करीब पौने 12 बजे यह 2.55 रुपये या 1.44% की बढ़त के साथ 180.00 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 24 अगस्त 2017)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख