एचडीएफसी (HDFC) की चुकता शेयर पूँजी बढ़ कर 3,18,68,87,940 रुपये हो गयी है।
कंपनी की शेयर पूँजी में बढ़त 2 रुपये प्रति वाले 1,70,510 इक्विटी शेयर आवंटित करने के कारण हुई है।
उधर बीएसई में एचडीएफसी का शेयर बुधवार के 1,762.85 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज बढ़त के साथ 1,771.80 रुपये पर खुला। मजबूत शुरुआत के बाद कारोबार के दौरान यह 1,748.00 रुपये के निचले स्तर तक फिसला और करीब पौने 3 बजे 2.15 रुपये या 0.12% की बढ़त के साथ 1765.00 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 24 अगस्त 2017)
 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						
Add comment