जुबिलेंट लाइफ (Jubilant Life) को अमेरिकी दवा नियामक यूएसएफडीए की मंजूरी मिल गयी है।
कंपनी को यह मंजूरी गैर-स्टेरायडल सूजन विरोधी दवा, इंडोसिन, के जेनेरिक संस्करण के लिए प्राप्त हुई, जिसका नाम इंडोमिथैसिन है। इंडोमिथैसिन का इस्तेमाल मध्यम से गंभीर सूजन के उपचार और दर्द कम करने में किया जाता है।
बीएसई में जुबिलेंट लाइफ का शेयर गुरुवार के 723.25 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज बढ़त के साथ 734.00 रुपये पर खुला और सत्र के दौरान 736.00 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। कारोबार के अंत में यह 9.95 रुपये या 1.38% की कमजोरी के साथ 713.30 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 28 अगस्त 2017)
 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						
Add comment