शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

बाजार में गिरावट के बीच स्वान एनर्जी (Swan Energy) का शेयर उछला

आज स्वान एनर्जी (Swan Energy) के शेयर में 3% से अधिक की मजबूती दिख रही है।

स्वान एनर्जी के शेयर में तेजी इसकी सहायक कंपनी ट्रायम्फ ऑफशोर द्वारा एक 1,80,000 सीबीएम एलएनजी फ्लोटिंग स्टोरेज और रिगैसिफिकेशन युनिट (एफएसआरयु) की स्थापना के लिए दक्षिण कोरिया स्थित हुंडाई हैवी इंडस्ट्रीज के साथ जहाज निर्माण करार करने के कारण आयी है। कंपनी ने यह करार जाफराबाद (गुजरात) में अपनी आगामी एफएसआरयु परियोजना के संबंध में किया है।
बीएसई में स्वान एनर्जी का शेयर सोमवार के 142.15 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज हल्की बढ़त के साथ 145.00 रुपये पर खुला। करीब 11.20 बजे कंपनी के शेयर में 4.70 रुपये या 3.31% की मजबूती के साथ 146.85 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 29 अगस्त 2017)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख