
2016 की अप्रैल-जून तिमाही के मुकाबले 2017 की समान अवधि में हिंदुस्तान मिल्स (Hindoostan Mills) के घाटे में गिरावट आयी है।
साथ ही इस दौरान कंपनी के कुल राजस्व में वृद्धि भी हुई। हिंदुस्तान मिल्स का घाटा 2.68 करोड़ रुपये से घट कर 2.49 करोड़ रुपये रह गया, जबकि इसका कुल राजस्व 38.29 करोड़ रुपये के मुकाबले 10.73% की बढ़ोतरी के साथ 42.40 करोड़ रुपये रहा।
दूसरी ओर बीएसई में शुक्रवार को हिंदुस्तान मिल्स का शेयर 353.55 रुपये का निचला स्तर छूने के बाद कारोबार के अंत में 7.40 रुपये या 2.05% की कमजोरी के साथ 353.60 रुपये पर बंद हुआ। वहीं पिछले 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी के शेयर का ऊपरी स्तर 479.00 रुपये और निचला स्तर 322.05 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 09 सितंबर 2017)
Add comment