शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

तो इस कारण उछला व्हाइट ऑर्गेनिक (White Organic) का शेयर

व्हाइट ऑर्गेनिक (White Organic) के शेयर में 5% की उछाल आयी है।

कंपनी को पतंजली आयुर्वेद से 500 टन एलॉय वेरा पल्प की आपूर्ति के लिए मिला है। व्हाइट ऑर्गेनिक ने बीएसई को दी गयी जानकारी में बताया है कि फ्यूचर फार्म्स में हिस्सेदारी खरीदने का कंपनी का लिए लाभदायक रहा, जो अपनी कानपुर और गुजरात इकाई से पतंजली को आपूर्ति करेगी।
इसके बाद बीएसई में व्हाइट ऑर्गेनिक का शेयर शुक्रवार के 70.00 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले मजबूती के साथ 71.00 रुपये पर खुला है। सुबह करीब पौने 11 बजे यह 3.50 रुपये या 5.00% की वृद्धि के साथ 73.50 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 11 सितंबर 2017)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख