शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

ऐपेक्स फ्रोजन (Apex Frozen) ने छुआ ऊपरी सर्किट

आज फिर से ऐपेक्स फ्रोजन (Apex Frozen) के शेयर अपना ऊपरी सर्किट छुआ।

बीएसई में ऐपेक्स फ्रोजन का शेयर सोमवार के 267.65 रुपये के बंद स्तर की तुलना में मजबूती के साथ 281.00 रुपये पर खुला, जो इसका उच्च स्तर भी रहा है। करीब सवा 3 बजे कंपनी के शेयर में 13.35 रुपये या 4.99% की तेजी के साथ 281.00 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। ऐपेक्स फ्रोजन का शेयर 04 सितंबर को बीएसई में सूचीबद्ध हुआ था। (शेयर मंथन, 12 सितंबर 2017)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख