शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

ऑटोमोटिव ऐक्सल्स (Automotive Axles) ने छुआ 52 हफ्तों का शिखर

शुक्रवार के कारोबार में मोटर वाहन ऐक्सलों की निर्माता ऑटोमोटिव ऐक्सल्स (Automotive Axles) का शेयर 52 हफ्तों के उच्च स्तर तक चढ़ा।

बीएसई में ऑटोमोटिव ऐक्सल्स का शेयर 839.60 रुपये के बंद स्तर की तुलना में गिरावट के साथ 823.00 रुपये पर खुला, मगर साढ़े 10 बजे के बाद शुरू हुए तेजी के रुख से यह 1.30 बजे 899.00 रुपये के अपने 52 हफ्तों के उच्च स्तर तक चढ़ा। अपराह्न करीब पौने 2 बजे कंपनी के शेयर में 52.40 रुपये या 6.24% की मजबूती के साथ 892.00 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 15 सितंबर 2017)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख