शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

डीक्यू एंटरटेनमेंट (DQ Entertainment) के शेयर में 16% से अधिक की जोरदार उछाल

डीक्यू एंटरटेनमेंट (DQ Entertainment) ने अपने मशहूर ब्रांड द जंगल बुक (The Jungle Book) के लिए नये लाइसेंसिंग एजेंट्स नियुक्त किये हैं।

उत्तर अमेरिका में कंपनी के इस ब्रांड की लाइसेंसिंग और मर्चेंडाइजिंग लाइसेंसिंग ग्रुप, लेटिन अमेरिका में सीपीएल, सेंट्रल अमेरिका में सीआईएमसीए और तुर्की में वहीं की सिनेकास्ट करेगी। डीक्यू एंटरटेनमेंट बच्चों के लिए ऐनिमैटेड सामग्री का उत्पादन और वितरण करने वाली विश्व भर में मौजूद प्रमुख कंपनियों में से एक है, जबकि जंगल बुक पूरे विश्व में बच्चों के बीच एक प्रमुख ब्रांड है।
बीएसई में डीक्यू एंटरटेनमेंट का शेयर 13.98 रुपये के बंद स्तर की तुलना में गिरावट के साथ 13.97 रुपये पर खुला। कमजोर शुरुआत के बावजूद शुरू से ही इसमें बढ़त का रुख रहा। अपराह्न 2.52 बजे कंपनी के शेयर में 2.27 रुपये या 16.24% की मजबूती के साथ 16.25 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 15 सितंबर 2017)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख