शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

हबटाउन (Hubtown) की किफायती आवास परियोजनाओं की योजना

हबटाउन (Hubtown) अगले 6 महीनों में मुम्बई में किफायती आवास परियोजनाएँ शुरू करने की योजना बना रही है।

कंपनी इन परियोजनाओं को अपनी सहायक तथा सहयोगी कंपनियों, साझेदारी और संयुक्त उद्यमों के माध्यम से शुरू करेगी। किफायती आवासों की माँग में लंबी अवधि में और वृद्धि होने की संभावना हैं।
दूसरी ओर बीएसई में हबटाउन का शेयर 114.05 रुपये के बंद स्तर की तुलना में हल्की बढ़त के साथ 114.20 रुपये पर खुला। 121.90 रुपये का उच्च स्तर छूने के बाद कंपनी का शेयर कारोबार के अंत में 0.95 रुपये या 0.83% की बढ़त के साथ 115.00 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 15 सितंबर 2017)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख