शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

तलवलकर्स बेटर वैल्यू (Talwalkars Better Value) ने की सहायक कंपनी स्थापित

तलवलकर्स बेटर वैल्यू (Talwalkars Better Value) ने नयी सहायक कंपनी स्थापित की है।

कंपनी ने सिंगापुर में तलवलकर्स बेटर वैल्यू फिटनेस (सिंगापुर) नाम से यह कंपनी शुरू की है। तलवलकर्स बेटर का उद्देश्य नयी सहायक कंपनी से फिटनेस केंद्रों तथा जिमनेजियम व्यापार को चलाना है।
बीएसई में तलवलकर्स बेटर वैल्यू का शेयर शुक्रवार के 286.30 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले मजबूती के साथ 289.35 रुपये पर खुला और 290.35 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। करीब सवा 3 बजे कंपनी के शेयर में 1.80 रुपये या 0.63% की कमजोरी के साथ 284.50 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 18 सितंबर 2017)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख