शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

नीला इन्फ्रास्ट्रक्चर्स (Nila Infrastructures) को मिला 51.11 करोड़ रुपये का ठेका

नीला इन्फ्रास्ट्रक्चर्स (Nila Infrastructures) को 51.11 करोड़ रुपये का ईपीसी ठेका प्राप्त हुआ है।

कंपनी को यह ठेका अदाणी ग्रुप की शांतिग्राम एस्टेट मैनेजमेंट से अहमदाबाद के शांतिग्राम में इंस्पायर विजनेस पार्क परियोजना (बेसमेंट और टावर्स सीएच1 से सीए9) के निर्माण के लिए मिला है। कंपनी को इस परियोजना का कार्य 15 अक्टूबर 2018 तक निबटाना है। बीएसई में नीला इन्फ्रा का शेयर सोमवार के 18.85 रुपये के बंद स्तर की तुलना में मामूली बढ़त के साथ 18.90 रुपये पर खुला और 19.65 रुपये के ऊपरी स्तर तक गया। इसके बाद करीब पौने 3 बजे कंपनी के शेयर में 0.15 रुपये या 0.80% की गिरावट के साथ 18.70 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 19 सितंबर 2017)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख