शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

तो इसलिए होगी नोवार्तिस इंडिया (Novartis India) के निदेशक मंडल की बैठक

नोवार्तिस इंडिया (Novartis India) के निदेशक मंडल की बैठक 25 सितंबर को होगी।

उस बैठक में इक्विटी शेयरों की वापस खरीद (बायबैक), बायबैक समिति का गठन और मध्यवर्ती संस्थाओं की नियुक्ति के मामलों पर विचार किया जायेगा। उधर बीएसई में नोवार्तिस इंडिया का शेयर बुधवार के 648.80 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले शानदार तेजी के साथ 690.00 रुपये पर खुला है। सुबह 10 बजे यह 34.20 रुपये या 5.27% की मजबूती के साथ 683.00 रुपये पर चल रहा है। (21 सितंबर 2017)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख