शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

एपीएल अपोलो (APL Apollo) ने मिलाया सिंगापुर स्थित कंपनी से हाथ

एपीएल अपोलो (APL Apollo) ने सिंगापुर स्थित वन-टू-वन होल्डिंग्स के साथ साझा उद्यम समझौता किया है।

कंपनी ने यह करार इन-लाइन जस्ती ट्यूबों के उत्पादन के लिए किया है। उधर बीएसई में एपीएल अपोलो का शेयर पिछले बंद भाव के मुकाबले सपाट 1,706.65 रुपये पर खुला है। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 1,948.00 रुपये और निचला स्तर 814.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 28 सितंबर 2017)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख