शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

हेरिटेज फूड्स (Heritage Foods) ने शुरू किया तीसरा विंड पावर संयंत्र

हेरिटेज फूड्स (Heritage Foods) ने अपना तीसरा विंड पावर संयंत्र शुरू किया है।

आंध्र प्रदेश के बेलुगुप्पा में स्थित कंपनी के इस नये संयंत्र की क्षमता 2.1 मेगावाट है। यह उच्च क्षमता विंड इलेक्ट्रिक्स जनरेटर है और इस संयंत्र से कंपनी को 55 लाख सालाना यूनिट बिजली के उत्पादन की उम्मीद है।
बीएसई में हेरिटेज फूड्स का शेयर 1,425.20 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज मजबूती के साथ 1,436.10 रुपये पर खुला और 1,457.15 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। करीब 2.50 बजे हेरिटेज फूड्स के शेयर में 17.25 रुपये या 1.21% की मजबूती के साथ 1,442.45 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 28 सितंबर 2017)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख