शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

कोल्टे पाटिल (Kolte Patil) का शेयर 13% से अधिक उछला

आज कोल्टे पाटिल (Kolte Patil) के शेयर में 13% से अधिक की जोरदार उछाल आयी है।

बीएसई में मंगलवार के 181.45 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज कोल्टे पाटिल के शेयर ने लाल निशान में 181.00 रुपये पर शुरुआत की। साढ़े 10 बजे तक सपाट रहने के बाद इसने ऊपर चढ़ना शुरू किया और करीब 11.55 बजे यह 214.00 रुपये के शिखर तक चढ़ा। हालाँकि यह 215.75 रुपये के अपने 52 हफ्तों के उच्च स्तर को छूने में नाकामयाब रहा। करीब 1 बजे यह शेयर 24.95 रुपये या 13.75% की मजबूती के साथ 206.40 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 04 अक्टूबर 2017)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख