एरिस लाइफसाइंसेज (Eris Lifesciences) ने पौष्टिक-औषधीय पदार्थ उत्पादक यूटीएच हेल्थकेयर का अधिग्रहण कर लिया है।
कंपनी ने इसकी पूरी हिस्सेदारी 12.85 करोड़ रुपये में अधिग्रहित कर ली है। गौरतलब है कि एरिस लाइफसाइंसेज भारतीय दवा बाजार की क्रॉनिक कैटेगरी में सबसे तेज विकास करने वाली कंपनियों में से एक है।
दूसरी तरफ बीएसई में एरिस लाइफसाइंसेज का शेयर मंगलवार के 577.60 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज लाल निशान में 577.00 रुपये पर खुला और सत्र के मध्य में 589.45 रुपये तक चढ़ा। कारोबार के अंत में कंपनी का शेयर 6.00 रुपये या 1.04% की बढ़त के साथ 583.60 रुपये पर पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 04 अक्टूबर 2017)
 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						
Comments