शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

मैजेस्टिक ऑटो (Majestic Auto) ने बंद किया फाइन ब्लैंकिंग डिवीजन

मैजेस्टिक ऑटो (Majestic Auto) ने अपना फाइन ब्लैंकिंग डिवीजन बंद कर दिया है।

ग्रेटर नोएडा स्थित यह विभाग कंपनी के उत्पादन व्यापार का हिस्सा था। गौरतलब है कि मैजेस्टिक ऑटो ने इसे अप्रभावी व्यापारिक संचालन, व्यवहार्य ठेकों और लाभप्रदता की कमी के कारण बंद किया है।
इसके बाद मैजेस्टिक ऑटो के शेयर ने मजबूती शुरुआत की। कंपनी का शेयर 124.15 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 128.30 रुपये पर खुला है। करीब 9.50 बजे यह 4.15 रुपये या 3.34% की वृद्धि के साथ 128.30 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 06 अक्टूबर 2017)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख