शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

इंडिया ग्लाइकोल्स (India Glycols) ने छुआ 52 हफ्तों का शिखर

आज इंडिया ग्लाइकोल्स (India Glycols) के शेयर भाव में जोरदार उछाल देखने को मिल रही है।

इंडिया ग्लाइकोल्स का शेयर आज 16% से भी अधिक ऊपर चढ़ा है। बीएसई में 253.60 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले इंडिया ग्लाइकोल्स का शेयर आज हल्की बढ़त के साथ 255.75 रुपये पर खुला और करीब 9.50 बजे इसने ऊपर चढ़ना शुरू किया। 297.50 रुपये का 52 हफ्तों का शिखर छूने के बाद करीब 12.40 बजे यह शेयर 41.00 रुपये या 16.17% की बढ़ोतरी के साथ 294.60 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 06 अक्टूबर 2017)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख