शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

सैटिन क्रेडिटकेयर (Satin Creditcare) ने ऐसे जुटाये 150 करोड़ रुपये

माइक्रोफाइनेंस कंपनी सैटिन क्रेडिटकेयर (Satin Creditcare) ने 150 करोड़ रुपये प्राप्त किये हैं।

कंपनी ने क्यूआईपी के जरिये योग्य संस्थागत खरीदारों को 49.18 लाख शेयर 305 रुपये प्रति के भाव पर जारी करके यह रकम जुटायी। क्यूआईपी इश्यू के लिए सैटिन क्रेडिटकेयर को अपने निदेशक समूह और शेयरधारकों की मंजूरी पहले ही मिल गयी थी।
इसके बाद आज सैटिन क्रेडिटकेयर का शेयर हरे निशान में खुला है। बीएसई में सैटिन का शेयर 312.20 रुपये के मुकाबले 318.25 रुपये पर खुला। करीब साढ़े 10 बजे यह 6.05 रुपये या 1.94% की बढ़ोतरी के साथ 318.25 रुपये पर ही चल रहा है। (शेयर मंथन, 10 अक्टूबर 2017)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख