शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

कोचीन शिपयार्ड (Cochin Shipyard) को मिला ठेका, शेयर उछला

कोचीन शिपयार्ड (Cochin Shipyard) को 5,400 करोड़ रुपये का ठेका प्राप्त हुआ है।

कोचीन शिपयार्ड को 8 जलयानों के लिए भारतीय जल सेना की 16 X एएसडब्ल्यू एसडब्ल्यूसी परियोजना के लिए चुना गया है। उधर बीएसई में कोचीन शिपयार्ड का शेयर पिछले बंद भाव के मुकाबले आज सपाट 516 रुपये पर खुला और लगातार चढ़ते हुए 585.35 रुपये के 52 हफ्तों के शिखर तक चढ़ा। करीब सवा 3 बजे कोचीन शिपयार्ड के शेयर में 53.00 रुपये या 10.27% मजबूती के साथ 569.00 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 10 अक्टूबर 2017)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख