
सदभाव इंजीनियरिंग (Sadbhav Engineering) को कांदला पोर्ट परियोजना में 167.46 करोड़ रुपये का विकास कार्य प्राप्त हुआ है।
कंपनी इस परियोजना में 9 महीनों की अवधि में कांदला में स्मार्ट औद्योगिक पोर्ट सिटी का विकास करेगी। उधर बीएसई में सदभाव इंजीनियरिंग का शेयर 285.05 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज हल्की बढ़त के साथ 288.95 रुपये पर खुला। 11 बजे 293.00 रुपये का ऊपरी स्तर छूने के बाद यह नीचे की ओर 277.50 रुपये तक फिसला। कारोबार के अंत में कंपनी का शेयर 5.05 रुपये या 1.77% कमजोरी के साथ 280.00 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 10 अक्टूबर 2017)
Add comment