नीला इन्फ्रास्ट्रक्चर्स (Nila Infrastructures) के शेयर में 2.50% से अधिक बढ़त है।
कंपनी के शेयर में तेजी इसे राजस्थान के बर्ली गांव में किफायती आवासों के निर्माण के लिए राजस्थान सरकार के जोधपुर विकास प्राधिकरण से 1,07.28 करोड़ रुपये का ठेका मिलने के कारण आयी है। बीएसई में नीला इन्फ्रास्ट्रक्चर्स का शेयर पिछले बंद भाव के मुकाबले आज सपाट 18.50 रुपये पर खुला और सत्र के बीच में 19.45 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। इसके बाद करीब पौने 2 बजे यह 0.50 रुपये या 2.70% की मजबूती के साथ 19.00 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 13 अक्टूबर 2017)
 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						
Add comment