शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) ने छुआ 52 हफ्तों का ऊपरी स्तर

रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) का शेयर आज 52 हफ्तों के नये शिखर पर पहुँचा।

खबर है कि इन्डोरामा ग्रुप और चटर्जी ग्रुप के अलावा रिलायंस इंडस्ट्रीज भी जेबीएफ ग्रुप से इसकी हिस्सेदारी खरीदने के लिए वार्ता कर रही है। हालाँकि इस संबंध में बीएसई सूचकांक ने रिलायंस से सफायी माँगी है, मगर इस खबर का कंपनी के शेयर पर शानदार असर दिखा है।
उधर बीएसई में रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर ने 874.25 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले 875.55 रुपये पर शुरुआत की और करीब पौने 1 बजे 905.00 रुपये के 52 हफ्तों के शिखर तक चढ़ा। इसके बाद 12.52 बजे रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 28.75 रुपये या 3.29% की मजबूती के साथ 903.00 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 18 अक्टूबर 2017)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख