शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

क्रिधन इन्फ्रा (Kridhan Infra) ने किया हिस्सेदारी खरीदने के लिए समझौता

क्रिधन इन्फ्रा (Kridhan Infra) ने शुक्रवार को एक शेयर खरीद समझौता किया।

कंपनी ने यह समझौता विजय निर्माण कंपनी (वीएनसी) में 36.60% हिस्सेदारी खरीदने के लिए इसके संस्थागत और अन्य निवेशकों के साथ किया। वीएनसी की मुख्य निर्माण व्यापारिक गतिविधियों में सड़कें, पुल और मेट्रो, किफायती घर, शहरी एवं ग्रामीण इन्फ्रा, औद्योगिक इन्फ्रास्ट्रक्चर तथा बंदरगाह और टर्मिनल शामिल हैं। दूसरी ओर शुक्रवार को बीएसई में क्रिधन इन्फ्रा का शेयर 5.95 रुपये या 6.05% की बढ़त के साथ 104.30 रुपये के भाव पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 107.04 रुपये और निचला स्तर 47.50 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 28 अक्टूबर 2017)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख