शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

फाइबरवेब (Fiberweb) के शेयर भाव में जबरदस्त तेजी

आज फाइबरवेब (Fiberweb) के शेयर में 7% से अधिक की उछाल आयी है।

फाइबरवेब ने घोषणा की है कि इसने मेल्ट ब्लोन लाइन का परीक्षण उत्पादन शुरू किया है। उचित परीक्षण के बाद कंपनी अपने उत्पाद को अमेरिकी ग्राहकों को भी भेजेगी। कंपनी ने कहा कि विदेशी तकनीकविदों ने भी इस संबंध में पूरी संतुष्टि जतायी है। बीएसई में फाइबरवेब के शेयर ने 247.65 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज भारी कमजोरी के साथ 232.00 रुपये पर शुरुआत की। कमजोर शुरुआत के बाद करीब पौने 10 बजे इसने ऊपर चढ़ना शुरू किया और 284.00 रुपये का ऊपरी स्तर छुआ। करीब 12.50 बजे यह 18.35 रुपये या 7.41% की तेजी के साथ 266.00 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 30 अक्टूबर 2017)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख