शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

बेहतर तिमाही नतीजों से उछला हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज (Hexaware Technologies) का शेयर

हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज (Hexaware Technologies) ने आज 52 हफ्तों का शिखर छुआ।

पिछले कारोबारी साल की जुलाई-सितंबर तिमाही में हुए 114.34 करोड़ रुपये के मुकाबले चालू वर्ष की समान अवधि में हेक्सावेयर ने 24.40% अधिक 142.25 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया। इसी दौरान हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज की शुद्ध आमदनी 904.14 करोड़ रुपये के मुकाबले 9.83% बढ़ोतरी के साथ 993.07 करोड़ रुपये रही। वहीं तिमाही दर तिमाही आधार पर हेक्सावेयर का एबिटा 8.1% बढ़त के साथ 173 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 1.16% बढ़ोतरी के साथ 17.4% रहा। इसी कारण बीएसई में हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज का शेयर 280.15 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज मजबूती 288.00 रुपये पर खुला और 320.80 रुपये के 52 हफ्तों के शिखर तक चढ़ा। इसके बाद 12.40 बजे कंपनी का शेयर 35.85 रुपये या 12.80% की मजबूती के साथ 316.00 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 02 नवंबर 2017)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख