शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

जिंदल वर्ल्डवाइड (Jindal Worldwide) ने किया निहारिका थ्रेड्स का अधिग्रहण

जिंदल वर्ल्डवाइड (Jindal Worldwide) ने अहमदाबाद में स्थित निहारिका थ्रेड्स की 100% हिस्सेदारी खरीद ली है।

वस्त्रों की कताई, बुनाई और परिष्करण का कोराबार करने वाली निहारिका थ्रेड्स की जिंदल वर्ल्डवाइड ने 10 रुपये मूल कीमत के 70.10 लाख इक्विटी शेयर खरीदे लिये। इस सौदे से निहारिका थ्रेड्स, जिंदल वर्ल्डवाइड की सहायक कंपनी बन गयी है। उधर बीएसई में जिंदल वर्ल्डवाइड का शेयर 1,207.80 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज 1,210.00 रुपये पर खुला। इसके बाद करीब सवा 12 बजे यह 2.25 रुपये या 0.19% की मजबूती के साथ 1,210.05 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 06 नवंबर 2017)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख