शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

शेयरों पर नजर (Stocks To Watch) : टोरेंट पावर, पंजाब नेशनल बैंक, रिलायंस कम्युनिकेशंस, बीएचईएल और सिप्ला

खबरों के कारण जो शेयर आज के कारोबार में नजर में रहेंगे उनमें टोरेंट पावर, पंजाब नेशनल बैंक, रिलायंस कम्युनिकेशंस, बीएचईएल और सिप्ला शामिल हैं।

टोरेंट पावर - टोरेंट पावर का शुद्ध तिमाही लाभ 307 करोड़ रुपये के मुकाबले 321 करोड़ रुपये रहा।
पंजाब नेशनल बैंक - बैंक ने 5,000 करो़ रुपये जुटाने के लिए मर्चेंट बैंकरों को नियुक्त किया है।
जीटीपीएल हैथवे - कंपनी का जुलाई-सितंबर तिमाही मुनाफा 53% बढ़ कर 11.7 करोड़ रुपये हो गया।
रिलायंस कम्युनिकेशंस - कंपनी ने नॉन-कोर डीटीएच व्यापार को बेचने के लिए करार किया।
जयप्रकाश पावर वेंचर्स - जयप्रकाश पावर को 156 करोड़ रुपये का घाटा हुआ।
गुजरात गैस - तिमाही दर तिमाही आधार पर गुजरात गैस का मुनाफा 41% गिरावट के साथ 61 करोड़ रुपये रह गया।
लार्सन ऐंड टुब्रो इन्फोटेक - तिमाही आधार पर कंपनी का शुद्ध लाभ 4% बढ़त के साथ 273 करोड़ रुपये रहा।
एचएफसीएल - कंपनी को बीएसएनएल से डिफेंस कम्युनिकेशंस नेटवर्क के लिए 1,248 करोड़ रुपये का ठेका मिला।
तिमाही नतीजे - बीएचईएल, सिप्ला, इंडियन ओवरसीज नेटवर्क, मनप्पुरम फाइनेंस, वीआईपी इंडस्ट्रीज, मिर्जा इंटरनेशनल, लिबर्टी शूज, एलऐंडटी टेक्नोलॉजी, प्रिज्म सीमेंट, एनएलसी इंडिया और आदित्य बिड़ला कैपिटल। (शेयर मंथन, 07 नवंबर 2017)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख