शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

मयूर यूनिकोटर्स (Mayur Uniquoters) करेगी शेयरों की वापस खऱीद

मयूर यूनिकोटर्स (Mayur Uniquoters) ने शेयरों की वापस खरीद (बायबैक) का ऐलान किया है।

कंपनी 4.50 लाख शेयरों (0.98% इक्विटी हिस्सेदारी) को 550 रुपये प्रति शेयर के भाव पर खरीदेगी। मयूर यूनिकोटर्स ने शेयरों की खरीदारी के लिए 02 दिसंबर को बतौर रिकॉर्ड तिथि तय कर दिय है। इसके बाद बीएसई में मयूर यूनिकोटर्स का शेयर 455.60 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 487.30 रुपये पर खुला है। सुबह 9.35 बजे यह 20.40 रुपये या 4.48% की मजबूती के साथ 476.00 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 20 नवंबर 2017)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख