शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

मेघमणि ऑर्गेनिक्स (Meghmani Organics) की अहमदाबाद इकाई को मिली सरकारी मंजूरी

मेघमणि ऑर्गेनिक्स (Meghmani Organics) की गुजरात में स्थित प्रयोगशाला इकाई को जीएलपी प्रमाण पत्रम मिल गया है।

कंपनी की इकाई को यह प्रमाण पत्र भारत सरकार के विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग की ओर से प्राप्त हुआ है। उधर बीएसई में आज मेघमणि ऑर्गेनिक्स के शेयर का रुख ऊपर की ओर रहा है। कंपनी का शेयर 108.50 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 108.85 रुपये पर खुला और 112.05 रुपये तक ऊपर चढ़ा। करीब 3.10 बजे मेघमणि ऑर्गेनिक्स के शेयरों में 3.15 रुपये या 2.90% की मजबूती के साथ 111.65 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 20 नवंबर 2017)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख