शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

प्रमोटर द्वारा शेयर खरीदने से उछला स्टील स्ट्रिप्स (Steel Strips) का शेयर

स्टील स्ट्रिप्स (Steel Strips) का शेयर आज 6.01% की मजबूती के साथ बंद हुआ।

बीएसई में स्टील स्ट्रिप्स का शेयर 869.75 रुपये के बंद भाव की तुलना में आज बढ़त के साथ 884.90 रुपये पर खुला और सत्र के बीच में 945.00 रुपये तक चढ़ा। कारोबार के अंत में यह 52.30 रुपये या 6.01% की बढ़ोतरी के साथ 922.05 रुपये के भाव पर बंद हुआ। खबर है कि प्रमोटर डीएचजी मार्केटिंग ने कंपनी के 1.29 लाख शेयरों (0.8% इक्विटी हिस्सेदारी) को 811.76 रुपये के भाव पर खरीदा। (शेयर मंथन, 24 नवंबर 2017)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख