शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

ऑटोलाइन इंडस्ट्रीज (Autoline Industries) का शेयर ऊपरी सर्किट पर

आज ऑटोलाइन इंडस्ट्रीज (Autoline Industries) का शेयर 5% की मजबूती के साथ ऊपरी सर्किट पर पहुँच गया है।

ऑटोलाइन इंडस्ट्रीज के शेयर में उछाल इसकी सहायक कंपनी ऑटोलाइन इंडस्ट्रिलयल पार्क की प्रस्तावित विशेष टाउनशिप परियोजना को पर्यावरण संबंधित मंजूरी मिलने के कारण आयी है। प्रस्तावित परियोजना चाकण (पुणे) में स्थित है। बीएसई में ऑटोलाइन इंडस्ट्रीज का शेयर 98.25 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज सीधे ऊपरी सर्किट (103.15 रुपये) पर खुला। करीब पौने 10 बजे भी यह 4.90 रुपये या 4.99% की मजबूती के साथ 103.15 रुपये पर ही है। (शेयर मंथन, 27 नवंबर 2017)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख