
जीनस पावर (Genus Power) को 453 करोड़ रुपये का ठेका प्राप्त हुआ है।
कंपनी को यह ठेका ऊर्जा दक्षता सेवा से हरियाणा और उत्तर प्रदेश में 13.5 लाख स्मार्ट मीटरों की आपूर्ति के लिए मिला। ऊर्जा दक्षता सेवा ने अक्टूबर में 50 लाख ऐसे मीटरों का टेंडर निकाला था, जिसमें जीनस पावर एल2 बोलीकर्ता रही। इस ठेके से जीनस पावर के पास कुल 1,226 करोड़ रुपये के ठेके हो गये हैं।
दूसरी तरफ बीएसई में जीनस पावर का शेयर 61.25 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में आज मामूली बढ़त के साथ 61.30 रुपये पर खुला और 67.90 रुपये के शिखर तक चढ़ा, जो 68.00 रुपये के कंपनी के 52 सप्ताहों के ऊपरी स्तर से जरा ही कम है। कारोबार के अंत में कंपनी का शेयर 4.50 रुपये या 7.35% की मजबूती के साथ 65.75 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 28 नवंबर 2017)
Add comment