शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

जेट एयरवेज (Jet Airways) ने किया एयर फ्रांस-केएलएम से समझौता

जेट एयरवेज (Jet Airways) ने भारत-यूरोप रूट पर एयर फ्रांस-केएलएम (Air France - KLM) से समझौता कर लिया है।

कंपनी ने यह करार अपने लंबी दूरी वाले सफर को मजबूती प्रदान करने के लिए किया। यह साझा उद्यम करार है, जिसमें विमानन कंपनियाँ भारत-एम्सटर्डम और भारत-पेरिस रूट पर यात्री आवागमन आमदनी साझा करेंगी। हालाँकि सामान (cargo) संबंधित आय का बँटवारा नहीं होगा। इस करार से जेट एयरवेज को अपने बोइंग 777 विमान को उतारने और लाभकारिता बेहतर करने में मदद मिलेगी। इस खबर से कंपनी के शेयर में मजबूती भी आयी है। बीएसई में जेट एयरवेज का शेयर 656.65 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 665.00 रुपये पर खुला है। करीब साढ़े 10 बजे यह 15.70 रुपये या 2.39% की मजबूती के साथ 672.35 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 29 नवंबर 2017)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख