
बाजार में गिरावट के बावजूद आज मिथाइल और एथिल अमाइन की उत्पादक बालाजी एमाइंस (Balaji Amines) के शेयर ने 52 हफ्तों का शिखर छुआ।
उद्यम, ऊर्जा एवं श्रम मंत्रालय, मुम्बई ने कंपनी की 296 करोड़ रुपये मूल्य वाली एमआईडीसी चिंचोली, सोलापुर में स्थित परियोजना को 'मेगा स्टेटस' मिला है, जिससे कंपनी को कई रियायतें मिलेंगी।
बीएसई में बालाजी एमाइंस का शेयर 632.60 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 640.00 रुपये पर खुला और 674.45 रुपये के 52 हफ्तों के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। बाजार में गिरावट के बीच करीब पौने 1 बजे कंपनी का शेयर 22.25 रुपये या 3.52% की मजबूती के साथ 654.85 रुपये के भाव पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 05 दिसंबर 2017)
Add comment